रायपुर. भाटापारा में हुए एक बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में भाटापारा पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख 25300 रुपए जब्त किए है.
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नजीम खान सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड छत्तीसगढ़ के हेड ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मई को सीएमएस शाखा भाटापारा महारानी चौक में है जहां पर बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र के शराब भट्टी के बिक्री नकदी रकम का कलेक्शन कर रखा जाता है. 3 मई को दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य कोई 2 अज्ञात चोर द्वारा दो बैग में रखे रकम अनुमानित रूप से बिल रसीद सहित 20- 25 लाख रूपये लगभग को चोरी कर ले गया. सही रकम की जानकारी बिल रसीद मिलने पर मिलान कर दिया जाएगा की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा में अप क्र 168/21 धारा 380, 454, 34 भा.द.वि पंजीबद्व किया गया.
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक इन्दिरा कल्याण एलेसेला के द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देश दिए और स्वयं मामले का सतत मॉनिटरिंग भी करते रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा केबी द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी भाटापारा शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत, तथा उप निरीक्षक हितेश जंघेल का पृथक पृथक टीम बनाकर आरोपियों के पता तलाश करते हुये लगभग 15 अलग अलग स्थानों के लगभग 40-50 CCTV फुटेज को चेक कर तथा तकनीकी सहायता के माध्यम से संदेहियों/आरोपियो चिन्हाकित कर पकडा गया.
घटना का मास्टर माईन्ड पूर्व सीएमएस कर्मचारी मनोज देवांगन निकला जिसने चोरी की घटना को कई माह पूर्व से प्लानिंग कर लाकर रूम की चाबी का डुप्लीकेट बनाया और कम्पनी के काम से रिजाईन दिया. जिसने बाद मौका देखते हुये अपने रायपुर, भाटापारा, पलारी के साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
3 मई को योजनाबद्ध तरीके से मनोज उर्फ छोटू देवांगन, मन्नु साहू, राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता, मालिकराम देवांगन, छोटू उर्फ बच्चा साहू एवं अपचारी बालक घटना स्थल के पास पहुंचे.
कुछ लोग निगरानी एवं रेकी कर रहे थे एवं राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता मुंह में गमछा बांध कर कम्पनी के वाल्ट रूम में प्रवेशद्वार का पूर्व से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर ताला खोलकर अंदर घुसकर दो बैग के रखे नकदी रकम को चोरी कर ले गये. भाटापारा पुलिस द्वारा वाल्ट रूम का CCTV कैमरा चेक करने पर आरोपियों द्वारा वाल्ट रूम में घुसते ही कैमरे को बंद करते दिखे लेकिन आरोपी मुंह बांधे होने से चेहरे को पहचानना मुश्किल था.
बारिकी के चेक करने पर एक आरोपी के हाथ में ताला व चाबी हाथ में पकडे होना व वाल्ट रूम मे रखे बैग को अलग अलग छाटते दिखने पर कम्पनी के किसी सदस्य की संलिप्तता का संदेह होने पर सभी संबंधित कर्मचारी जो वाल्ट रूम का चाबी रखते है तथा पूर्व कर्मचारी से बारिकी सें पूछताछ किया गया.
जिसमें शक के आधार पर मनोज देवांगन से भी पूछताछ किया गया. लेकिन शातिर आरोपी मनोज देवांगन द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया. तकनिकी सहायता व CCTV कैमरे में दिखने वाले अन्य संदिग्ध की पहचान कर पूछताछ किया गया. कडाई से पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये पूरे घटना का खुलासा करते हुऐ अपने सभी साथियों का नाम बताया गया.
इन पुलिस कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत, उप निरीक्षक हितेश जंघेल, सउनि ओम साहू, प्र.आर. नरेन्द्र निषाद, आरक्षक बिजेद्र निराला, गौरीशंकर कश्यप, नाथूराम निषाद, श्रीचंद ध्रुव, राकेश ठाकुर, द्वारिका साहू, सायबर सेल बलौदाबाजार आरक्षक कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपियों की विस्तृत जानकारी
- मनोज उर्फ छोटु देवांगन पिता सुखउराम देवांगन, उम्र 23 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- मन्नु साहू पिता सुकदेव साहु, उम्र 23 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- हरिशंकर उर्फ बाउ देवांगन पिता राजकुमार देवांगन, उम्र 27 वर्ष, सा. ग्राम पलारी वार्ड नं 09 थाना पलारी
- हेमंत देवांगन पिता मालिकराम देवांगन ,उम्र 23 वर्ष, सा. सकरी थाना सिटी कोतवाली
- राजा उर्फ हितेश निर्मलकर पिता स्व. दीनबंधु निर्मलकर, उम्र 23 वर्ष, सा. भाटागांव वार्ड नं. 61 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर
- उमाकांत गुप्ता पिता विष्णु गुप्ता, उम्र 30 वर्ष, सा. भाटागांव गणेश चैक के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर
- मालिकराम देवांगन उर्फ छोटु पिता अवधराम देवांगन, उम्र 32 वर्ष, सा. ग्राम पलारी वार्ड नं 09 थाना पलारी
- छोटू उर्फ बच्चा साहू पिता मोहन साहू, उम्र 20 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- नाबालिक अपचारी बालक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें