प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ फड़ में छापेमारी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान जुआरियों के कब्जे से 56,450 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने थाना प्रभारी की बैठक लेकर त्योहार के मद्देनज़र अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में चांपा थाना से एक टीम रवाना की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश नगर कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग रुपये-पैसे का दांव लगाकर “काट-पत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणी सिदार को जानकारी दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56,450 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त किए। सभी जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया।
जुआरियों के नाम
दिनेश राठौर, पिता बजरंग राठौर (41 वर्ष) कैलाश नगर, चांपा
सूरज ठाकुर, पिता मुन्ना सिंह ठाकुर (29 वर्ष) कैलाश नगर, चांपा
बिंदेश्वर गोपाल, पिता विश्वनाथ गोपाल (45 वर्ष) बरपाली चौक, चांपा
विक्रम सिंह राजपूत, पिता शिव कुमार सिंह (45 वर्ष) कचरा गोदाम, चांपा
संदीप उर्फ संजू यादव, पिता त्रिभुवन यादव (29 वर्ष) बिजली ऑफिस के पास, चांपा
रवि यादव, पिता अजय यादव (31 वर्ष) बरपाली यादव मोहल्ला, चांपा
निखिल कर्ष, पिता शांतिलाल कर्ष (26 वर्ष) जवाहरपारा, चांपा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

