हकिमुददीन नासिर, महासमुन्द। वाहन चेकिंग के दौरान जिले की कोमाखान पुलिस के होश उड़ गए, जब चेकिंग के दौरान गाड़ी में कबाड़ के साथ एक-दो नहीं बल्कि 700 किलो गांजा मिला. करीबन एक करोड़ 40 लाख रुपए मूल्य के गांजा को जब्त कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कोमाखान पुलिस की टीम ने टेमरी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक HR 74 A 6560 को रोककर चेक किया, इसमें स्क्रैप के नीचे 700 किलो गांजा जब्त हुआ. जब्त गांजे की कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गयी है.

इसे भी पढ़ें : मौत का LIVE VIDEO: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत, 32 घायल और 20 लापता

पुलिस ने मामले में हरियाणा के मऊ मेवात जिला के रहने वाले रिजवान मका (20 वर्ष) और निजता (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) NDPS ACT के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भुनेश्वर, ओडिशा से कबाड़ी के सामान के साथ गांजा भरकर दिल्ली ले जा रहे थे.

Read more : CGSE Issues New Instructions for Class 10-12th Board Exams