CG News: Pratik Chauhan. पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और विवाद के बाद वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने BNS की धारा 118, 121, 132, 221, 296, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. ये पूरा मामला महासमुंद का है. Click- (रायपुर के इस डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने कर ली FIR की तैयारी… ये है पूरा मामला)

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सब इंस्पेक्टर चौकी बुंदेली थाना तेदुकोना में पदस्थ है.  वे शिव मंदिर ग्राम बम्हनी में ड्यूटी कर रहे थे, उनके साथ आरोपी मुकेश कुमार गायकवाड के गाली-गलौच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें मारपीट करने, वर्दी के शर्ट को फाड़ देने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने उप निरीक्षक को ट्रक से कुचलक कर मार डालने की भी धमकी दी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी ने अपने मुह से उप निरीक्षक के दाहिने हाथ की बीच वाली अंगुली एवं हथेली को दांत से काट दिया. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.