रायपुर. टिकरापारा स्थित श्री बालाजी अस्पताल की एक तस्वीर पिछले दिनों सामने आई थी. जिसमें एक मृतक की लाश को बिना बैग में बांधे देखा गया था.

ये खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने शव वाहन के ड्राइवर के हवाले से प्रकाशित की थी. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है. अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक शव वाहन का ड्राइवर (निजी) बिना पीपीई किट के अस्पताल पहुंचा था. वहां उन्होंने स्टॉफ से पीपीई किट मांगा. स्टॉफ ने कहा पीपीई किट परिजन लाकर देंते है.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में 7 बॉडी बैग थी. लेकिन ये खत्म हो गए. और घटना दिनांक को दुकानें बंद होने के कारण अस्पताल का स्टॉफ बैग लेने दुकानदार के घर गया.

इतने में ड्राइवर से डेथ बॉडी बाहर निकाली और इसकी तस्वीर खिंच ली और मीडिया में वायरल कर दी. जबकि मृतकों के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना ये घटना भी कैद हुई है कि मृतक की लाश बॉडी बैग में पैक कर के दी गई है और इसकी तस्वीर भी अस्पताल प्रबंधन ने लल्लूराम डॉट कॉम को उपलब्ध कराई है.