प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों बिजली मीटर बदले जाने का काम तेजी से चल रहा है. अलग-अलग कंपनियों को ये काम दिया गया है. लेकिन राजधानी रायपुर से आज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया.


राजधानी रायपुर के खमतराई जोन स्थित साम्राज्य रेसिडेंसी में रहने वाले कुछ लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम को सूचना दी कि सोसायटी में तमाम घरों के मीटर बदले जा रहे है. लेकिन ये मीटर उपभोक्ताओं के फर्जी हस्ताक्षर से बदले जा रहे है और पूर्व मीटर की रीडिंग भी उपभोक्ताओं को नहीं बताई जा रही है.
यही कारण है कि जिनके घरों में हर महीने 500 से 1000 रुपए के बिजली का बिल आता है वो दो से तीन गुना बढ़ गया. यहां रहने वाले लोगों ने ये भी आरोप लगाए कि मीटर बदलने वाली कंपनी के कर्मचारी एक जैसे फर्जी हस्ताक्षर कर रहे है.
जैसे ही लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची तो मीटर बदलने वाली टाटा कंपनी के इंचार्ज ने अपनी गलती स्वीकारी और माफीनामा लिखकर देने और पुनः नए फार्म में हस्ताक्षर कराने की बात कही.