CG News : रायपुर. जीएनएम से नर्सिंग पाठ्यक्रम में अपग्रेड हुए आधा दर्जन कॉलेजों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. आज यानी 14 अक्टूबर को नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में काउंसलिंग की तिथि बढ़ने की भी संभावना है. बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है.
इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून बाय-बाय, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक!… जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


आज यानी 14 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. लंबे इंतजार के बाद नर्सिंग में प्रवेश तो शुरू हुआ किन्तु जीएनएम से नर्सिंग पाठ्यक्रम में अपग्रेड हुए कॉलेजों को काउंसलिंग से ही बाहर कर दिया गया. पोर्टल पर चॉइस संस्था की सूची में 6 नर्सिंग कॉलेजों का नाम शामिल नहीं है. इसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे.
अपग्रेड कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल करते हुए प्रवेश की अनुमति देने की मांग को लेकर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से मिलकर समस्याएं बताई. बताते हैं कि चिकित्सा शिक्षा सचिव ने जीएनएम से नर्सिंग में अपग्रेड हुए कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल करने के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार को इन कॉलेजों में प्रवेश हेतु आवेदन की अनुमति मिल जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें