CG News : जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख नजदीक आने के बीच गरियाबंद जिले के एक धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया. फिंगेश्वर के बोरसी धान खरीदी केंद्र में 6 गांवों के किसान धान नहीं खरीदे जाने से नाराज नजर आए और उन्होंने केंद्र के गेट पर ताला जड़ दिया. स्थिति की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डिंपल ध्रुव मौके पर पहुंची. किसानों से बातचीत के बाद गेट का ताला खुलवाया गया. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई.


किसानों ने आरोप लगाया है कि धान खरीदी केंद्र में उनके साथ मनमानी की जा रही है. यह स्थिति उस समय बनी, जब केंद्र में निर्धारित लिमिट पूरी हो गई और धान खरीदी रोक दी गई है. जानकारी के अनुसार, करीब 284 किसान अब तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं. मंगलवार को केंद्र में कोई खरीदी नहीं हुई. खरीदी की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण किसानों में चिंता बढ़ गई है.

मौके पर पहुंची तहसीलदार ने किसानों की शिकायतों को लेकर पंचनामा तैयार किया और मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी गई है. वहीं 10 से 12 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचा और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की. (CG News)
फिलहाल बोरसी धान खरीदी केंद्र में खरीदी कार्य ठप बताया जा रहा है. किसानों की ओर से बुधवार को भी खरीदी कार्य का बहिष्कार करने की बात कही है. किसानों की मांग है कि धान खरीदी की निर्धारित सीमा बढ़ाई जाए, ताकि शेष किसान भी अपना धान बेच सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


