रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बल्दी बाई के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बल्दी बाई के परिजनों को पत्र लिखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बल्दी बाई के परिजन धनसाय सोरी और बालचंद सोरी को पत्र भेजकर कर बल्दी बाई के निधन पर दुःख व्यक्त किया है.
राहुल गांधी ने बल्दी बाई के निधन पर जताया दुख
राहुल गांधी ने लिखा कि ईश्वर से मृतात्मा को शांति प्रदान करने और सब परिवारजनों को इस असह्य पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. सांसद राहुल गांधी ने पत्र में उल्लेख किया है कि स्वर्गीय बल्दी बाई का मेरे परिवार के प्रति बहुत गहरा स्नेह था.
राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल
राहुल ने लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने मेरे पिताजी स्वर्गीय राजीव गांधी जी का बहुत ही आत्मीयता से स्वागत-सत्कार किया था. अपने हाथों से उन्हें कंद मूल खिलाया था. राहुल गांधी ने लिखा कि शोक की इस घड़ी में मैं आपके और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.
बल्दी कोरोना वायरस को हरा कर घर लौटी थी, लेकिन का एक दिन बाद ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था. गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के कुल्हाड़ीघाट गांव की रहने वाली थीं. बता दें कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी अपनी पत्नी के साथ साल 1985 में बल्दी के गांव कुल्हाड़ीघाट पहुंचे थे. जहां बल्दी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंदमूल खिलाया था.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक