सत्यपाल सिंह/पुरुषोत्तम पात्र,रायपुर। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट निवासी जच्चा-बच्चा की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है. मामले की जांच के लिए टीम रवाना कर दिया गया है, जो 10 दिन के भीतर अपना जांच रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि अभनपुर के सोनी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बल्दीबाई की बहू और उसके गर्भावस्था शिशु (जच्चा-बच्चा) की प्रसाव के दौरान मौत हो गई थी.

जच्चा-बच्चा की हुई थी मौत

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने पत्र जारी कहा कि बल्दीबाई की बहू और उसके गर्भावस्था शिशु का अभनपुर के निजी नर्सिंग होम सोनी अस्पताल में मौत हो गया था. महिला को मैनपुर के सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल गरियाबंद, गरियाबंद जिला अस्पताल से रायपुर रेफ़र किया गया था. गरियाबंद के किसी सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिली.

सोनी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का मामला

इसके बाद ये परिवार इलाज के लिए रायपुर तक नहीं पहुँच पाया, बल्कि राजधानी से 30 किलोमीटर पहले अभनपुर के निजी सोनी अस्पताल में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करवा रहे थे. इसके बाद भी परिवार को कर्ज़ लेकर 25 हज़ार के बिल का भुगतान अस्पताल को करना पड़ा. 9 फरवरी को जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को गांव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए भी उन्हें घंटों इंतज़ार करना पड़ा था.

ये है तीन सदस्यीय टीम

इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो जांच के 10 दिन के भीतर अपना रिपोर्ट सौंपेगी. इस टीम में डॉक्टर छाया तिवारी उप संचालक, डॉक्टर अमिता झा स्त्री रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर स्नेहलता हुमने कमेटी में शामिल है.

पति को दिया गया 50 हजार

वहीं गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 हजार रुपए का चेक मृतिका के पति धनसाय सोरी को अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा दिया गया है. कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से सहायता राशि दिलाई जाएगी.

अस्पताल ने वापस किया पैसा

आज मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी ने पीड़ित परिवार को सोनी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा ली गई राशि वापिस कर दी. डॉ. गजेंद्र कुमार ध्रुव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को 25 हजार की राशि प्रदान की. जिला प्रशासन ने कहा भी था कि अभनपुर के निजी अस्पताल प्रबंधन से इलाज में खर्च की गई राशि पीड़ित परिवार को वापस कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस बड़े निजी अस्पताल में जन्मी बेटी, तो नहीं लगेगा कोई भी चार्ज…