सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने ‘होटल बार’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने 10 बार लाइसेंस को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बारों की जांच की थी. यह कार्रवाई गंभीर अनियमितता पाए जाने पर की गई है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: खुड़मुड़ा केस का सनसनीखेज खुलासा, जानिए बेटे ने क्यों की हत्या ?
10 बार पर क्यों हुई कार्रवाई
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन दस बार लाइसेंस (एफ.एल. 3) को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ गंभीर अनियमितता की श्रेणी में निर्धारित समय बाद भी बार खुला रखना, एक से अधिक काउंटर संचालित करना, एक समय में काउंटर पर एक लेबल का एक से अधिक बोतल खुले रखने के प्रकरण शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोराना के एक साल पूरे, आज से ठीक एक साल पहले राजधानी में मिला था पहला मरीज, जानिए क्या है वर्तमान स्थिति
इन बार को किया गया है निलंबित
कलेक्टर ने होटल मेलरोज, होटल योगी, होटल शीतल इंटरनेशनल, होटल मधुशाला, होटल सीरॉक, होटल सूर्या, होटल सेंटर पाईट, होटल मेट्रो, होटल क्रास रोड और टेन डाउनिंग स्ट्रीट को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है.
देना होगा पूरा राजस्व
निलंबन अवधि का सम्पूर्ण राजस्व लायसेंसी द्वारा देना होगा. लायसेंस निलंबन के लिए किसी प्रकार के प्रतिकर पाने या उसके संबंध में चुकाई गई किसी फीस या निक्षेप के प्रतिदाय का हकदार नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- फटी जींस विवाद: महिला आयोग की अध्यक्ष ने CM के बयान को घटिया और कुंठित कहा