शिवम मिश्रा, रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक ली. इस मीटिंग में रायपुर के कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने, चौक-चौराहों के चौड़ीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई. बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर प्रभात मलिक के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि शहर में पार्किंग और ब्लाइंड स्पॉट्स की समस्या देखी जा रही है. शहर में कई सड़कें नेशनल हाईवे के साथ आकर जुड़ रहे हैं. जो अन्य सड़कें हैं, जहां बहुत अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. वहां पर किस तरीके से यातायात व्यवस्था, लाइट और डिवाइडर्स को व्यवस्थित किया जाए. इन सभी विषयों और चर्चा की गई है.

रायपुर पुलिस विभाग ने जो आकलन किया है. उसके मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों पर 9 ब्लाइंड सपॉट्स को चिन्हांकित किया है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के कई चौक-चौराहों का जल्द चौड़ीकरण होगा.

कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि तेलीबांधा चौक, लोधीपारा चौक, मोतीबाग चौक, तेलघानी नाका चौक, मल्टीलेवल पार्किंग, भांटागांव न्यू बस स्टैंड के मुद्दों पर चर्चाएं हुई.

  • टांटीबंध चौक से सरोना ओवरब्रिज तक- हाई मास्क लाइट बंद है, संकेतक बोर्ड नहीं है.
  • पिंटू ढाबा से सेरीखेड़ी ओवरब्रिज कटिंग तक- अस्थाई रूप सड़क बंद है, स्थाई करना आवश्यक है.
  • मंगिर हसौद बस स्टैंड चौक- फ्लाईओवर धामी गति से निर्माणाधीन है, चौक का सिग्नल एक तरफ से टूट गया है, मरम्मत करना आवश्यक है
  •  महात्मा गांधी सेतु से महानदी पारा गांव- सर्विस लेन, अंडर पास और हाई लाइट मास्क की आवश्यकता है.
  • सिलतरा मोड से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तक- अवैध क्रॉसिंग को अस्थाई रूप से स्टॉपर लगाकर बंद किया गया है, स्थाई रूप से बंद कर 3 फिट ऊंचा ग्रील लगाने की आवश्यकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus