शिवम् मिश्रा रायपुर. 25 वर्षीय युवती से शादी का वादा कर संबंध बनाने वाले आरोपी युवक पर युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
ये रिपोर्ट युवती ने पंडरी थाने में दर्ज कराई है. आरोपी युवक मोहन तुरकाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला आया है. मोवा निवासी आरोपी युवक मोहन तुरकाने 4 साल पहले युवती से दोस्ती कर और फिर शादी का वादा कर के उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता था.
युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो बाद में युवक शादी करने से पलट गया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.