रायपुर. डॉ देवेंद्र नायक ने पंडरी थाने में एक शिकायत की है. ये शिकायत उन्होंने अपने नाम यानी देवेंद्र नायक के खिलाफ ही की है.
दरअसल डॉ नायक राजधानी रायपुर के आईएएस, पुलिस अधिकारी और पत्रकारों की तरह ही फेसबुक की फेक आईडी का शिकार हो गए.
अज्ञात व्यक्ति ने देवेंद्र नायक नाम की एक फेसबुक आईडी बनाई है. इस आईडी में डॉ देवेंद्र नायक का फोटो भी लगाया है. आरोपी ने डॉ देवेंद्र नायक के असली फेसबुक अकाउंट में से देखकर उनके कुछ दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और इसके बाद ठगी शुरू की.
अज्ञात आरोपी ने कुछ लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए. जिसके बाद ये जानकारी डॉ देवेंद्र नायक को मिली और उन्होंने पूरे मामले को लेकर पंडरी थाने में एक लिखित शिकायत की है.
आरोपी ने मांगे 15 हजार
अज्ञात आरोपी ने राहुल नाम के उनके एक मित्र से 15 हजार रुपए गूगल पे करने की मांग की. इतना ही नहीं आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक