सुरेन्द्र जैन,धरसीवां। रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के खरोरा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ नकेल कसना शुरु कर दिया है. पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत सिलयारी में 1 लाख कीमत गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साइबर सेल की टीम ने सिलयारी रेलवे फाटक के पास यह कार्रवाई की है. जिस जगह पर गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, उसी से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है. ऐसे स्थानीय पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं.
‘ऑपरेशन क्लीन’ को मिली सफलता
राजधानी पुलिस ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत नशे के काला कारोबार पर शिंकजा कस रही है. इसी बीच सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलयारी में दो लोग बाइक में गांजा तस्करी कर रहे हैं. पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और दबिश देने पहुंच गई. सिलयारी रेलवे फाटक के पास बाइक क्रमांक सीजी 04 एम.एन 0689 को रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार भागने लगा. जिसे पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया.
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने तस्करों के पास बैग में 12 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है. साइबर सेल की टीम ने तस्करों को पकड़कर धरसीवां पुलिस को सुपर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दीपक साहू (24 वर्ष) और संजू राम साहू उर्फ घासीराम (24 वर्ष) निवासी धरसींवा को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
नशे के सौदागरों का गढ़
बता दें कि धरसीवां, खरोरा और सिलयारी क्षेत्र नशे के सौदागरों का गढ़ बन चुका है. दो दिन पहले ही खरोरा पुलिस ने भी 36 हजार रुपए कीमत गांजा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब दोबारा एक लाख कीमती गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. नशे के काला कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस ‘आपरेशन क्लीन’ अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के वक्त का ब्याज और किस्त मांग रही कंपनी, कलेक्टर से हुई शिकायत