सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच अब रायपुर में वैक्सीन की किल्लत होने लगी है. राज्य सरकार वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कहती नहीं थकती, लेकिन यहां तो वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं करा पा रही है. टीका लगवाने पहुंच रहे लोग निराश होकर वापस घर लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: ये है ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, जवाब सुनते ही खुशी से झूम उठे फैंस

रायपुर के सुंदर नगर, खोखोपारा, शंकरनगर में लल्लूराम डॉट की टीम ने वैक्सीनेशन का जायजा लिया. इन तीनों सेंटरों में लोग टीका लगवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. लेकिन सेंटरों में वैक्सीन ही खत्म हो गई है. टीका नहीं लगने के कारण लोग निराश होकर लौट रहे हैं. एक घंटे में एक सेंटर से 40 लोग वापस लौट रहे हैं. यही हाल राजधानी के सभी सेंटरों का है.

इसे भी पढ़ें- छोटी उम्र में मौत को लगाया गले: पिता की डांट से नाराज 11 वर्षीय बेटे ने लगाई फांसी, एक दिन पहले 14 वर्षीय बच्ची ने की थी खुदकुशी

इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि वैक्सीन खत्म हो चुका है. इसलिए लोगों को वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है. जब वैक्सीन आ जाएगा. तब फिर टीका लगाएंगे. उनका कहना है कि राज्य से आबंटन मिला है, उसके मुताबित विभिन्न सेंटरों में टीका लगाते हैं. फिलहाल स्थिति रोज कमाओं, रोज खाओं जैसे हो गई है. जैसे ही टीका आता तो लगाया जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack