रायपुर. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों के संगठन ‘‘छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन’’ की सामान्य सभा में आज नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया है. पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ अरविन्द नेरल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष मनोनीत किये गये है. डॉ. जया लालवानी एवं डॉ. ओंकार खंडवाल संगठन के सचिव द्वय होंगे. डॉ. देवप्रिया लकड़ा एवं डॉ. निर्मल वर्मा उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. डॉ. राजीव लोचन खरे कोषाध्यक्ष एवं डॉ. देबाप्रिय रथ सह- कोषाध्यक्ष के रूप मे यथावत् कार्यरत रहेंगे. संगठन को गरिमा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. के.के. सहारे, डॉ. विनित जैन और डॉ. पी.के. खोड़ियार सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. 

 महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक एवं विभागाध्यक्षों को संगठन के कार्यकारणी सदस्य के रूप मे मनोनित किया गया, ये हैं- डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सत्येन्द्र फूलझेले, डॉ. श्रीमति एस. फूलझेले, डॉ. निधि पांडे, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. एस.बी.एस. नेताम, डॉ. विवेक पात्रे, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. आर.के.पंडा, डॉ. के.के साहू, डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. उषा जोशी, डॉ. निकिता शेरवानी, डॉ. स्निग्धा जैन, डॉ. मनोज साहू, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. राबिया परवीन सिद्वकी, डॉ. संतोष सिंह पटेल, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. कमलेश  जैन, डॉ. अमित भारद्वाज और डॉ. प्रवीण कुर्रे.

निवृतमान अध्यक्ष डॉ. मानिक चटर्जी ने अपने अंतिम अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के सभी सदस्यों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया. नवमनोनित अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों की सभी मांगों को शासन के संज्ञान मे लाया जायेगा एवं उनकी पूर्ति हेतु सभी आवश्यक  प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने संगठन के सुचारू संचालन हेतु सभी सदस्यों से सहयोग करने हेतु अपील की. आज की सभा का संचालन निवृतमान सचिव डॉ. मंजू सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. निर्मल वर्मा, डॉ. कमलेश जैन एवं अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे. अंत मे सचिव डॉ. ओंकार खंडवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.