सत्यपाल सिंह,रायपुर। गुरुवार से निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगेगा. उसके पहले नगर निगम उपायुक्त पूलक भट्टचार्य ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर कर्मचारियों का हौसल बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद मैं ठीक हूं, कोई रियेक्शऩ नहीं है. निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगवाना चाहिए.

नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण से जन-जन की सुरक्षा के अभियान में निरन्तर सक्रिय रहे रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों को कोविड वेक्सीनेशन का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है. शहीद स्मारक भवन में नगर निगम रायपुर में कार्यरत 6000 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन दिये जाने का कार्य शुरू हो गया है. शहीद स्मारक में 5 काउंटर बनाये गये हैं. पहले दिन 450 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड वेक्सीनेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जल जीवन मिशन के टेंडर से पहले ठेकेदारों से संचालक ने की बैठक, मिले सुझावों का परीक्षण कर प्रारूप में शामिल करने दिए निर्देश

टीकाकरण को लेकर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से विभागीय समन्वय कर नगर निगम रायपुर के सभी 6000 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन लगाया जाना प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित कर निर्देश दिया है.