Raipur Crime News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी समेत प्रदेशभर में अधिकतर बदमाश से ई कॉमर्स वेबसाइट से चाकू मंगवाकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिनों मंदिर हसौद थाना इलाके के पेट्रोल पंप के मैनेजर की दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. इस वारदात में इस्तेमाल चाकू को ऑनलाइन साइट से मंगवाया गया था. इस जानकारी के बाद रायपुर पुलिस ने ईकॉमर्स वेबसाइट और कोरियर डिलवरी कंपनी के कर्मचारियों पर एक्शन लिया है. फ्लिपकार्ट और कोरियर कंपनी के 2 मैनेजर, 1 सुपरवाइजर, 3 डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है.

Crime News

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो बद‌माश अभनपुर निवासी कुणाल तिवारी उर्फ लालू और समीर टंडन ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने फ्लिप कार्ट में ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगवाया था. उसी चाकू से उन लोगों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या की थी.

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर फ्लिक कार्ट और चाकू डिलीवर करने वाली इलास्ट्रिक रन कोरियर कंपनी के कर्मी गुलरेज अली, मोहित कुमार, अभिजीत गोस्वामी, दिनेश कुमार, हरिशंकर साहू और आलोक साहू को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया. कंपनी के अन्य लोगों के संबंध में जांच जारी, संलिप्तता पाए जाने पर आगे और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.