रायपुर. शहर की मुस्तैद पुलिस ने शराबियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. निश्चित रूप से ये अच्छी पहल है. लेकिन कोरोनाकाल में ब्रेथ एनालाइजर से इसकी जांच करने से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट यानी सांसों में एल्कॉहल की मात्रा जांचने का परीक्षण, जो यह पता लगाता है कि वे चालक नशे में हैं या नहीं.

कल से शुरू हुआ है रायपुर पुलिस का अभियान

रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले स्वयं उपस्थित होकर अपने नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, थाना तेलीबांधा पुलिस एवं यातायात पुलिस टीम के साथ गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि 10.00 बजे से 02.00 बजे तक थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्हीआईपी रोड में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के वाहनों को जप्त किया गया. अभियान के दौरान जप्त किए गए 12 वाहनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.