रायपुर. अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ की पुलिस को काफी स्मार्ट कहा जाता है. लेकिन कोर्ट परिसर में हुए एक वाक्ये ने पुलिस की स्मार्टनेस की पोल-खोलकर रख दी है.
गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुए एक आरोपी को हथकड़ी लगाकर पुलिस कोर्ट पहुंची थी. लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. आरोपी का नाम जितेंद्र साहू बताया जा रहा है और इसे आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सिविल लाइन पुलिस केस दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी
आरंग थाने में पदस्थ दो सिपाही रिमांड के लिए शुक्रवार को उसे कोर्ट लेकर आये थे. शाम करीब 4 बजे वह सिपाहियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया है. हालांकि अब तक पुलिस को आरोपी की कोई सूचना नहीं मिली है.