रायपुर. भारतीय रेलवे और आरपीएफ समय-समय पर यात्रियों से अपील करती है. जिसमें वे चलती ट्रेन में न चढ़ने और ट्रेन छुटने के पहले स्टेशन पहुंचने कहती है.

लेकिन लगातार चलाए जाने वाले इस अभियान के बावजूद कई यात्री उनकी बात नहीं समझते है. लेकिन कई बार ऐसा करना उनके लिए जान लेवा साबित होता है.

ऐसा ही एक राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में एक महिला के साथ हुआ. लेकिन उसकी किस्मत इतनी अच्छी रही कि वहां मौजूद आरपीएफ की टीम ने उसे ट्रैक में गिरने से बचा लिया.

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक 13.02.2021 को उपनिरीक्षक सनातन थनापति मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर एवं डिटेक्टिव विंग के प्रधान आरक्षक सीएमकेवी दुबे प्लेटफार्म क्रमांक एक पर गस्त एवं गुप्त निगरानी कर रहे थे. इस दौरान गाड़ी संख्या 02834 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस समय करीबन 13:35 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आई एवं समय 13:43 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई.

गाड़ी रवानगी के दौरान एक यात्री दामन साहू अपने पत्नी व छोटी बच्ची उम्र करीब 7 वर्ष को लेकर चलती गाड़ी में दौड़ते हुए चढ़ने का प्रयास किया. उक्त यात्री दामन साहू दौड़कर सामान लेकर ट्रेन में चढ़ गया एवं अपनी बच्ची को भी चलती गाड़ी में चढ़ा लिए परंतु उनकी पत्नी चढ़ने की कोशिश में लड़खड़ा गई और पैर फिसल कर नीचे गिरी.

इसी दौरान उक्त आरपीएफ स्टॉफ ने उसी स्थान पर कोच के पास थे उक्त महिला यात्री को ट्रेन व प्लेटफार्म के मध्य गिरता हुआ देखकर तुरंत तत्परता से उपनिरीक्षक सनातन थनापति द्वारा महिला को रेलगाडी एवं प्लेटफार्म के बीच आने से बचाया और उसे नया जीवनदान दिया.