सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. 11 दिसंबर से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी हुआ है, जिसमें उनकी मांगों पर विचार किए जाने की बात कही गई है.
वहीं आदेश में हड़ताल अवधि का नियमानुसार देय अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान करने की बात उक्त आदेश में लिखी हुई है. यानी हड़ताल दिनांक से अब तक उनकी छुट्टी मानी जाएगी.
बता दें कि पांच सूत्री मांगों के साथ वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही थी. जिसमें प्रदेश भर के एक लाख से ज़्यादा सहायक शिक्षकों ने स्कूल का बहिष्कार कर हड़ताल का ऐलान किया था.