हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार स्थित रहेजा रेसीडेंसी में रविवार को सारडा डेयरी (वचन) ने दूध का परीक्षण और होम डिलवरी के लिए मुफ्त शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सेल्स एण्ड माक्रेटिंग हेड अनूप जैन, वचन की सेल्स टीम और मिल्क टेक्निशियन टीम ने दुग्ध, दूध पदार्थों और दूध के गुणवत्ता के बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों के लिए क्विज और खेल का आयोजन भी किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम में वचन के प्रोडक्ट्स जैसे फाॅम क्लासिक्स प्योर काउ मिल्क, मिल्क पेड़ा, मिस्टी दही और श्रीखंड का टेस्ट सैम्पलिंग कराया गया. जिसे लोगों ने पसंद कर अपना फीडबैक भी दिया. सेल्स एन्ड मार्केटिंग हेड अनूप जैन ने बताया कि सारडा ग्रुप का एक वेंचर है. वचन जो छत्तीसगढ़ में डेयरी इंड्रस्टी के अंदर काफी लोकप्रिय है. हमारी यह जो कैम्पेनिंग है एक प्रीमियम सोसायटी रहेजा रेसीडेंसी में हुई है. इस तरह की कैम्पेनिंग हम आगे शहर की पॉश एरिया में करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि इसके जरिये लोगों में यह अवेर्नेस फैलाना है कि हमारे दिनचर्या में उपयोग होने वाला जो दूध है, वह कितना गुड़वत्ता वाला है. लोग आए अपना दूध टेस्ट कराए. अगर दूध में कोई भी प्रॉब्लम है, तो वो आइडेंटिफाई होती है. इसके साथ ही हम अपने प्रोडक्ट को भी प्रोत्साहन के लिए दे रहे है. वचन सेकंड इंटीग्रेटेड डेयरी है. हमारे खुद के फॉम का है.

इस तरह के दूध का छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा प्लांट है, जो कि सारडा ग्रुप ने अपना एक वेंचर के अंतर्गत लगाया हुआ है. मिल्किंग प्रोसेस आधुनिक तरीके से निकाला जाता है. हमारा किसी भी डेयरी से तालमेल नहीं है. लोगों से हम अनुरोध करते है कि वचन के दूध को टेस्ट करे. आज के आयोजन में हमें काफी अच्छा प्रतिसाद मिला.