रायपुर. एडिशनल एडवोकेट जनरल विवेक रंजन तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है. इस्तीफे की वजह बताते हुए उन्होंने लिखा है कि वे प्राइवेट प्रैक्टिस करना चाहते है, इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे है.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि आफिस आफ एडवोकेट जनरल में आंतरिक हालातों की वजह से विवेक रंजन तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि वे एनएसयूआई के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट और एनएसयूआई की नेश्नल बॉडी में भी काम कर चुके है. वे अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्व. रामगोपाल तिवारी के पोते भी है.