प्रतीक चौहान. रायपुर. पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी हॉस्पिटल पर एक मरीज के परिजन ने गंभीर आरोप लगाए है. मरीज के परिजन ने लल्लूराम डॉट कॉम से शिकायत की है कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन 50 हजार रुपए नहीं लौटा रहा है.

मरीज का आरोप है कि कोरोनाकाल में जिस दिन राजधानी हॉस्पिटल में आग लगी उससे चंद घंटे पहले ही उन्होंने अपनी परिजन को भर्ती कराया था. भर्ती कराते समय उन्होंने 50 हजार रुपए अस्पताल में जमा करवाएं और थोड़ी देर बाद अस्पताल में आग लग गई. जिसके बाद परिजन अपने मरीज को किसी अन्य अस्पताल ले गए. लेकिन मरीज को ले जाते वक्त जब पैसे मांगे तो प्रबंधन ने ये कहा कि आप अभी मरीज ले जाएं पैसे बाद में लौटा दिए जाएंगे.

वहीं राजधानी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉ सचिन मल का कहना है कि मरीज ने आज उन्हें पहली बार अपनी परेशानी बताई है, आज वे बाहर है और जल्द ही मरीज की परेशानी का निराकरण कर देंगे और उसकी राशि जांच करने के बाद जल्द उसे लौटा दी जाएगी.

यदि आप भी लल्लूराम डॉट कॉम से ऐसी कोई शिकायत करना चाहते है तो हमें 9329111133 पर संपर्क करें, हम यथा संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे.