शिवम मिश्रा, रायपुर. राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद राजधानी की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है.सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. किसी तरह के भड़काऊ बयान और लेख पर तत्काल कार्रवाई होगी. साथ ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि, बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी. कन्हैया लाल की हत्या को लेकर दिनभर शहर बंद रहा. वारदात के बाद 24 घंटे के लिए नेट सर्विस बंद कर दी गई थी. साथ ही 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दिया गया है.
उदयपुर में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि कोई ऐसी स्थिति बनती है तो उसके लिए हम सजग हैं. लोगों से अपील है कि ऐसी स्थिति ना बने. छत्तीसगढ हमेशा शांत प्रदेश रहा है. शांति व्यवस्था हमेशा यहां बहाल रही है. हमारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी है. इसके जरिए हम नजर रखते रहते हैं. कई बार किसी प्रकार का मैसेज आपत्तिजनक लगता है तो हम उसे डिलीट भी कराते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक