राजनांदगांव. राजनांदगांव में एक कांग्रेस की महिला पार्षद ने टीके की दूसरी डोज लगने के बाद कथित रूप से लोहे की वस्तुएं शरीर से चिपकने संबंधी वायरल वीडियो की प्रारंभिक पड़ताल में पसीने के कारण ऐसा होना पाया गया है.
जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी को वीडियो में किए जा रहे दावे की जांच कर तथ्यों का पता लगाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद टीकाकरण अधिकारी ने उक्त संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है.
देखें वीडियो
टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नगर निगम राजनांदगांव निवासी महिला के वायरल वीडियो में कहा गया है कि टीके की दूसरी डोज लेने के बाद लोहे की वस्तुएं उनके शरीर से चिपक रही है, वह आधारहीन है. पसीने के कारण ऐसा हो रहा है. वैक्सीन के कारण ऐसा होना नहीं पाया गया. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी भी तरह के अफवाह अथवा भ्रम से बचें.
कलेक्टर श्री सिन्हा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. सभी नागरिकों को टीका जरूर लगवाना चाहिए.