राजनांदगांव। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. शराब प्रेमियों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा नहीं देने और लोगों को चौक-चौराहों पर बुलाकर शराब देने के खिलाफ लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित किया था. राजनांदगांव आबकारी विभाग ने लापरवाही को देखते हुए वेंडर्स को निलंबित कर किया है.
चौक-चौराहों पर बेच रहे थे शराब
दरअसल, दो दिन पहले शहर के अंबेडकर चौक के पास कुछ लोग शराब खुलेआम बेच रहे थे. यह शराब रेवाडीह दारु भट्ठी की थी. जहां से वेंडरों द्वारा होम डिलीवरी के लिए लाया गया था. अंबेडकर चौक के पास डिलीवरी दी जा रही है. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के लिए यह शराब दी गई है, जिसकी होम डिलीवरी की जा रही है.
4 वेंडर्स को किया निलंबित
अंबेडकर चौक के पास इकट्ठा कर शराब प्रेमियों को वही बुलाया जा रहा है. उन्हें वहां से शराब दी जा रही है. जब वेंडरों से यह पूछा गया कि यह किसके कहने पर किया जा रहा है, तो उनका कहना था कि उनके एक अधिकारी हैं, जिसका नाम अमित मिश्रा है. इस संबंध में जब वेंडर से उक्त अधिकारी का नंबर मांगा गया तो पल्ला झाड़ लिया.
इसे भी पढ़ें: वेंडर्स की लापरवाही: होम डिलीवरी के बजाय चौक-चौराहों पर बुलाकर दे रहे शराब, कोरोना संक्रमण का खतरा…
लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में चार वेंडरों को बर्खास्त किया है, जिसमें बीरबल यादव, महेंद्र साहू, पुनीत उइके यह तीनों सेल्समैन थे. एक का नाम गौरव दुबे बताया गया है, जो हेल्पर का काम करता था.
इस संबंध में आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप तोमर ने बताया कि कार्य मे लापरवाही करने वाले 4 वेंडरों को कार्य से बर्खास्त कर दिया गया. अन्य वेंडरों को हिदायत दी गई है. इस तरह की लापरवाही न करें.
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सिलगेर के ग्रामीणों का आरोप, पुलिस की गोली से 9 लोगों की मौत,15-20 ग्रामीण घायल, देखिए LIVE फायरिंग का VIDEO…
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक