राजनांदगांव। आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है, जिसमें लोगों को शराब घर तक पहुंचा कर देने के आदेश हैं, लेकिन राजनांदगांव में ठीक इसके विपरीत हो रहा है. शराब घर पहुंचा कर नहीं दी जा रही है, बल्कि चौक- चौराहों पर वेंडरों द्वारा बुलाया जा रहा है. वहीं से वितरित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रिश्तों का भी कत्ल: कोरोना ने एक ही परिवार की छीन ली 4 जिंदगियां, अब कहां जाएंगी ये दोनों बच्चियां ?

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई. शहर के अंबेडकर चौक के पास कुछ लोग अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं. यह शराब रेवाडीह दारू भट्टी की है. जहां से वेंडरों ने होम डिलीवरी के लिए लाया. अंबेडकर चौक के पास डिलीवरी दी जा रही है.

देखें वीडियो-

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने वेंडर्स से बातचीत की. उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के लिए यह शराब दी गई है, जिसकी होम डिलीवरी की जा रही है. यहां से अलग-अलग जगहों पर वेंडर घर पहुंच सेवा दे रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वेंडर्स काम चोरी कर रहे हैं और जो शराब होम डिलीवरी करने की है, उसे अंबेडकर चौक के पास इकट्ठा कर शराब प्रेमियों को वहीं बुलाया जा रहा है. उन्हें वहां से शराब दी जा रही है.

जब वेंडरों से यह पूछा गया कि यह किसके कहने पर किया जा रहा है, तो उनका कहना था कि उनके एक अधिकारी हैं, जिसका नाम अमित मिश्रा है. उन्होंने कहा है. इस संबंध में जब वेंडर से उक्त अधिकारी का नंबर मांगा गया तो उसने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मेरा मोबाइल छूट गया है.

अब सवाल ये उठता है कि शराब घर पहुंचाकर देने के आदेश हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग और सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है. इसमें अफसर भी शामिल हैं, जो वेंडर्स को निर्देश देकर खुलेआम शराब बेचने की अनुमति दे रहे हैं. ऐसे में भीड़ जुटाई जा रही है. क्या ये कोरोना को बुलावा नहीं है ?

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक