रायपुर. कृषि कानून वापस लिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि तीन काले कानून वापस लेना किसान की जीत है और अभिमानी की हार है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपमानित करने में कोई कमी नहीं की, किसानों को आतंकवादी, आंदोलन जीवी, ठलहा क्या-क्या नहीं कहा. आज सरकार को कानून वापस लेना पड़ा, हम कहते हैं जब रावण का घमंड नहीं टीका तो मोदी जी का घमंड कहा टिकेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पांच राज्यों के चुनाव है पेट्रोल और डीजल के दाम से इनका सूपड़ा साफ होने वाला है. उपरोक्त सारी बाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती राज सम्मेलन में कही.

Video: तो मोदी जी का घमंड कहा टिकेगा…. 👇


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पिछले करीब एक साल से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार की तरफ से उठाए कदमों पर भी चर्चा की.
<


<ul>