अंबिकापुर। अंबिकापुर में चोरों का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है. चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. चोर शहर में अलग-अलग जगहों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में चोरों ने मसाले की दुकान में हाथ साफ कर दिया है. दुकान से चोरों ने नगदी के साथ हजारों रुपये के मसाले पार किए हैं.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने वाजे से मांगे सौ करोड़ रुपए हर महीने, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का आरोप
टीवी और कम्प्यूटर की स्क्रीन को तोड़ी गई
कोतवाली थाना अंतर्गत मसाले की थोक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस के हाथ खाली है. दुकान संचालक ने बताया गया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत तोड़ कर अंदर घुसे हैं. चोर दुकान के अंदर टीवी और कम्प्यूटर की स्क्रीन को तोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें: होटल में जिस्मफरोशी, 12 लड़कियां और 11 लड़कें आपत्तिजनक हालत में मिले
काउंटर्स को तोड़ कर नगदी 20 हजार पार
दुकान संचालक ने बताया कि चोर अंदर के दरवाजे और काउंटर्स को तोड़ कर नगदी 20 हजार और 50 हजार के मसाले चुराकर ले गए हैं. वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि दुकान के पीछे स्थिति मकान के सीढ़ी के सहारे चोर छत पर चढ़े थे.
इसे भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक में मनाया विश्व काव्य दिवस, लगी कविताओं की झड़ी
डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्पर्ट की मदद से जांच
पुलिस ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ दिनों से बंद थे. इसकी वजह से चोरो की करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सकी. पुलिस घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्पर्ट की मदद से जांच कर रही है. कोतवाली पुलिस ने कहा कि जांच अभी जारी है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. चोरों का आतंक खत्म होगा.