मुंबई। मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के सामने विस्फोट से लगे स्कार्पियों के मिलने का मामला दिनों-दिन नई दिशा में मुड़ता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अशोक देशमुख पर वसूली का आरोप लगाया है.

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में गृह मंत्री अशोक देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गृहमंत्री पर वाजे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को बुलाकर करीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए हर महीने मुंबई के बार, रेस्टोरेंट और हुक्का बार से वसूली करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

परमबीर सिंह की चिट्ठी से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही असर दिखना शुरू हो गया है. भाजपा नेताओं के साथ-साथ आम और खास लोगों ने भी उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोलते हुए तत्काल प्रभाव से गृह मंत्री अशोक देशमुख को हटाने की मांग की है. कुल मिलाकर एंटीलिया केस में कितनों की बलि चढ़ेगी यह समय ही बताएगा.

पढ़िए पत्र के चंद जरूरी हिस्से –

इसे भी पढ़े