वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता के घर घुसकर नकाबपोश डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने घर की महिलाओं को बंदूक दिखाकर धमकाया. अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए थे. घटना मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी थी. आज बिलासपुर एसपी पारूल माथुर ने पूरे मामले का खुलासा किया.

 जानकारी के मुताबिक दर्रीघाट में रहने वाले टाकेश्वर पाटले कांग्रेस के जिला सचिव हैं. उनके घर 13 जनवरी की सुबह जब टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे तब सुबह 11 बजे के करीब 8-9 युवक उनके घर पहुंचे. सभी ने हेलमेट और मास्क पहना था.

डकैतों ने बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाया, फिर उनके हाथ रस्सी से बांध दिए और अलमारी में रखे नकद और सोने-चांदी के गहनों को लूटकर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक इस डकैती में करीब 2.5 लाख नकद और करीब 1.5 लाख के जेवर डकैत लेकर फरार हुए थे.

 मिला था सीसीटीवी फुटेज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज जांच के दौरान मिला था. जिसमें 3 बाईक में डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे आरोपी दिखाई दिए थे. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और डकैतों को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने सफलता हासिल की.

जाने खुलासे में क्या बताया एसपी पारूल माथुर ने

एसएसपी ने बताया कि मामले में 4 डकैत गिरफ्तार कर लिए गए है. एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक कट्टा एक पिस्टल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक ये पूरा विवाद जमीन विवाद व पुरानी रंजीश और माता पिता के जेल भेजे जाने से था क्षुब्ध होकर उड़ीसा के हार्डकोर क्रिमनल के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये है गिरफ्तार आरोपी के नाम

  •  आनंद टोप्पो ऊर्फ टोनी पिता सुशील टोप्पो उम्र 22 साकिन मॉल गोदाम बस्ती वार्ड नंबर 10 जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा
  •  छोटू सिंह पिता बबलू सिंह उम्र 23वर्ष साकीन बसंती कॉलोनी वार्ड नंबर 09 थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़
  •  अजय कुमार ध्रुव पिता अमर सिंह ध्रुव उम्र 21 वर्ष सकीं लावर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
  •   दुर्गेश ध्रुव ऊर्फ रूपेश पिता विजय ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकीन गणेशनगर नयापारा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर

जाने आरोपियों के पास से पुलिस को क्या-क्या मिला

 05 नग मोबाइल फोन।
 01 कट्टा
 01 पिस्टल
 नगदी रकम 5000 रुपये