प्रतीक चौहान. रायपुर. चंद महीनों पहले ही रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट का पद संभालने वाले 2015 बैच के आईआरपीएफएस हरीश सिंह पपोला के तबादले की खबर है. सूत्र बताते है कि उन्हें रेलवे बोर्ड में बतौर आरपीएफ एआईजी पदस्थ किया गया है.

लेकिन यहां आरपीएफ कमांडेंट के टेनयोर पूरा करने से पहले ही उनके तबादले को लेकर मंडल के अधिकारियों कई प्रकार की खबरें है. हालांकि हकीकत ये है कि वे दिल्ली से ही रायपुर आए थे और पुनः दिल्ली जाना ही चाह रहे थे. यही कारण है कि उन्हें नई पोस्टिंग दिल्ली रेलवे बोर्ड में दी गई है.

वहीं रायपुर रेल मंडल के नए कमांडेंट के रूप में अब संजय कुमार गुप्ता होंगे. अच्छी बात ये है कि ये मूलतः सरगुजा छत्तीसगढ़ के रहने वाले है और उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई भी यही से पूरी की है. उनकी उपलब्धि की बात करें तो उन्हें 2019 में प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल अवार्ड (पीपीएम) से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा भी उन्हें कई विभागीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

 फिर इंस्पेक्टरों को करनी पड़ेगी कसरत

चंद दिनों पहले ही रायपुर रेल मंडल के कई आरपीएफ थानों में इंस्पेक्टरों के तबादले हुए है. इसके बाद नए कमांडेंट के साथ ट्यूनिंग सेट करने में इंस्पेक्टरों को खूब कसरत करनी पड़ी. लेकिन अब पुनः नए कमांडेंट के रायपुर आने की खबरों के बाद से नए कमांडेंट से जुड़ी सारी बातों की पड़ताल अधिकारियों ने शुरू कर दी है.

RPF से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े

1. रायपुरः आरपीएफ पोस्ट के सामने खून से लथपथ मिला युवक

2. Exclusive: SECR: आरपीएफ आईजी पर लगा ये आरोप, रेल मंत्री से शिकायत

3. आरपीएफ का छापा, 18 टिकटों के साथ पकड़ा गया दलाल

4. बड़ी खबरः आरपीएफ ने छेड़ा कबाड़ियों के खिलाफ अभियान, आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार