प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रायपुर रेल मंडल ने बुधवार को पूरे डिवीजन में कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में डिवीजन के विभिन्न आरपीएफ पोस्ट में कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में रेलवे का लोहा मिला है.
डिवीजन के सूत्र बताते है कि इस कार्रवाई में 5 मामले दर्ज किए गए है. इसमें 1 रायपुर आरपीएफ पोस्ट, 1 भाटापारा, 1 दुर्ग और 2 भिलाई आरपीएफ थाने में दर्ज किए गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर आरपीएफ/सीआईबी की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कबाड़ियों को हीरापुर इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 से अधिक पेंडल क्लीप मिली है जो पटरी में लगी होती है.
भिलाई आरपीएफ पोस्ट और सीआईबी ने 2 कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें एक कबाड़ी हथखोज और एक देवार मोहल्ला खुर्सीपार का है. इन दोनो कबाड़ियों के पास से करीब 1 दर्जन से अधिक पेंडल क्लीप और अन्य रेलवे का सामान मिला है. वहीं एक कबाड़ी के पास से 60 किलो से अधिक स्क्रैप मिला है.
इसके अलावा दुर्ग और भाटापारा से गिरफ्तार कबाड़ी के पास करीब 50-60 किलो का लोहा मिला है. जिसमें बेरिंग प्लेट, पेंडल क्लीप, सेफ्टी लॉक और पूल रॉड शामिल है. बता दें कि आरपीएफ का ये अभियान पूरे देश में चलाया गया था.
हैरानी की बात ये है कि इस कार्रवाई में आरपीएफ के सैटलमेंट पोस्ट को कोई सफलता नहीं मिली. जबकि डब्ल्यूआरएस से चोरी होने वाला लोहा मोवा के कबाड़ियों के पास पहुंचता है और मोवा ब्रिज के पास मौजूद कई कबाड़ी चोरी के इस मामले में रिसीवर की भूमिका निभाते है.