रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी हॉस्पिटल समेत करीब आधा दर्जन अस्पतालों में दबिश दी है. ये सभी झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल बताएं जा रहे है.
नांदघाट के जिन अस्पतालों में दबिश दी गई है उसमें मुस्कान होम्योपैथिक, शिवनाथ क्लीनिक, विनायक क्लीनिक, वर्मा दवाखाना, जेपी मेडिकल स्टोर, आयुष हॉस्पिटल, शिवनाथ क्लीनिक समेत अन्य के यहां द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संजीवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर भी नदारद मिले और रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. जानकारी के मुताबिक विनायक क्लीनिक में बिना डॉक्टर की डिग्री के बृजमोहन निषाद प्रैक्टिस करते हुए मिले. इसके अलावा आयुष हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्ट्रेशन मिला उन्हें व्यवस्था सुधाने निर्देश दिए गए.
अन्य सभी अस्पतालों को नर्सिंग होम एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है.