सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर के बीच सावन सोमवार शुरू होने वाला है. रायपुर के तमाम मंदिरों में सावन सोमवार की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंदिर में आने वाले भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा. रायपुर के सुरेश्वर महादेव मंदिर व हटकेश्वर महादेव मंदिर के पंडितों ने ये फैसला लिया है कि जिन भक्तों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है वे भगवान शिव को जल नहीं चढ़ा सकेंगे. पंडितों का कहना है कि ऐसा करने से काफी भक्त वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक होंगे और मंदिर प्रांगण में कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा.

सुरेश्वर महादेव के पंडित राजेश्वरानंद ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी विशेषज्ञों ने जताई है, जिसे देखते हुए हमने फैसला लिया है कि जिन भक्तों ने वैक्सीन नहीं लगवाई उन्हें मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. भक्तों को मास्क लगाना भी जरूरी होगा. बिना इसके भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पंडित नरेश महानंद का कहना है कि मंदिर में अनिवार्य रूप से भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा. हम नहीं चाहते कि मंदिर में भीड़ बढ़े और कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण मिले.

लल्लूराम डॉट कॉम के व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें …

‎Open this link to join my WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/FcBfuzzxcC92mYcNLVcPlT

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus