सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच स्कूली बच्चों को शीतलहर से बचाव के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, मौसम विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, पर्यटन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं। जारी पत्र में शिक्षा विभाग के लिए कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा शीतलहर से संबंधित दी गई चेतावनी अनुसार विधिवत स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के समय में परिवर्तन करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किया जाए। शैक्षणिक संस्थाओं के क्लास रूम को गरम रखने की यथोचित व्यवस्था की जाए।

पत्र में कहा गया है कि शीत लहर से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार बॉक्स की पर्याप्त संख्या और विद्यालय में इसकी उचित स्थान पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों / आपातकालीन सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं/विभागों का संपर्क नम्बर का विवरण विद्यालय में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंभीर रूप से शीतलहर से प्रभावित होने वाले वि‌द्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन और विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक का नाम चिन्हांकित करना होगा।

विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में आवश्यकतानुसार शीतलहर से बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश / सुझाव के बैनर लगाया जाए। शीत लहर (शीतघात) से बचने के लिए शिक्षक विद्यार्थियों को कक्षाओं में आवश्यक निर्देश दें।