CG News : गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आ रहे अवैध धान को लेकर तस्करों और प्रशासन की टीम के बीच रात के अंधेरे में धर-पकड़ का खेल चल रहा है. इसमें पूर्व में अवैध धान परिवहन के आरोपी भी प्रशासन की चुनौतियों को बढ़ा रहे हैं. मंगलवार को मध्यप्रदेश के धान को अवैध रूप से खपाने की कोशिश की जा रही थी. मरवाही एसडीएम ने माल पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई में एक बोलेरो ने फिल्मी स्टाइल में खलल डाल दिया.

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे दरमोहली गांव के पास मरवाही एसडीएम की टीम ने शक के आधार पर गाड़ी का पीछा किया. तब पिकअप चालक तेजी से भगाने लगा. माल पकड़ाने से पहले पिकअप और एसडीएम की गाड़ी के बीच एक बोलेरो आ गई. वह एसडीएम की गाड़ी को साइड नहीं देती है. इसी बीच पिकअप मध्यप्रदेश की तरफ भागने में सफल हो गया.

SDM और उनकी टीम ने गौरेला थाना में इसकी सूचना दी, जिसके बाद अवैध धान से भरी पिकअप को बचाने आए बोलेरो ड्राइवर दरमोहली निवासी भरत राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया. बोलेरो को भी जप्त किया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी भरत राठौर के खिलाफ पूर्व में भी अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज है.