सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में दम तोड़ती 18 प्लस टीका अभियान को सांस मिली है. एक फिर कुछ कोरोना टीकाकरण केंद्र खुल गए हैं. राजधानी रायपुर में आधा दर्जन सेंटर में वैक्सीनेशन जारी है. फिलहाल पहले से पंजीकृत लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पर्याप्त टीका मिले तभी तो वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ेगी. अभी को-वैक्सीन के दूसरी डोज को प्राथमिकता दी गई है.

इसे भी पढ़े- BREAKING : सरकारी कार्यालयों में अब सभी कर्मचारियों की होगी शत-प्रतिशत उपस्थिति, आदेश जारी

राज्य के टीकाकरण प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि को-वैक्सीन का 30 हजार 80 डोज आया है जो दूसरी डोज वाले हितग्राही है उनको लगाया जाएगा. वैक्सीन मिलते ही सभी ज़िलों में निर्धारित संख्या अनुरूप आवंटित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े- छगः एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते फंसे 3 पटवारी और एक जनपद 

वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेरा बघेल ने बताया कि रायपुर में पांच केंद्र खोला गया है, जहां को-वैक्सीन के दूसरे डोज वाले हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. बाक़ी सेंटर इसलिए बंद है क्योंकि वैक्सीन नहीं के बराबर मिला है. मांग तो लाखों में हैं लेकिन आपूर्ति हज़ारों में नहीं हो पा रही है. रायपुर को 1726 वैक्सीन मिला है.

इसे भी पढ़े- लोग समय देखकर नहीं होते बीमार, तो सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय निर्धारण क्यों, मरीजों का बड़ा सवाल..

इन सेंटरों में को-वैक्सीन का सेकेंड डोज

  • बीटीआई ग्राउंड
  • देवेंद्र नगर गर्ल्स कॉलेज
  •  अडवानी कॉलेज
  • संस्कृति भवन
  •  दीनदयायल उपाध्याय ऑडिटोरियम

देखिए वीडियो-

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22