CG News : रायपुर. बलरामपुर जिले के रघुनाथ तहसील में पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय पर जमीन कब्जा, अवैध उगाही, मृत व्यक्तियों के नाम पर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. गांव के एक पीड़ित रघुनाथ उपाध्याय ने नगर सेनानी से पत्र लिखकर शिकायत की है. विभिन्न आरोपों के साक्ष्य भी संलग्न किए गए हैं. वहीं मामला अब कलेक्टर के पास भी पहुंच गया है. उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. (नगर सैनिक पर लगे गंभीर आरोप)

इसे भी पढ़ें : नकली कफ सिरप मामले में महीनेभर बाद मेडिकल स्टोर्स से जब्त किया गया डिजिटल साक्ष्य, लेटलतीफी पर उठे सवाल…

नगर सेनानी को लिखे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि रघुनाथनगर तहसील में कई वर्षों से पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय लोगों को प्रताड़ित करने का काम करता है. तहसील कार्यालय में फर्जी हस्ताक्षर, दस्तावेजों की जब्ती और मोहर के दुरुपयोग का बड़ा आरोप लगाया है. ग्राम पंचायत बेतो के सरपंच के नाम से फर्जी फोन कॉल भी सैनिक द्वारा किया गया, जिसकी जांच वाड्रफनगर एसडीओपी कार्यालय में लंबित है. साथ ही वह मृत लोगों के नाम पर सरकारी योजना का लाभ लेने का भी आरोप है. बताया गया कि वह अपनी मृत दादी श्यामा देवी के नाम से अन्त्योदय अन्न योजना का लाभ लिया जा रहा है. उनका राशन कार्ड क्रमांक 226494263061 है. इतना ही नहीं श्यामा देवी के नाम से महतारी वंदन योजना की राशि का अनुचित लाभ लिया जा रहा है, जिसका पंजियन क्रमांक MVY000982040 है.
अवैध उगाही का आरोप
शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय और एएसआई जबलुन कुजूर पर 9 हजार रुपए की अवैध उगाही की गई है. इस मामले में भी एएसआई को निलंबित किया गया, लेकिन नगर सैनिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
काफी ऊपर तक हैं पहुंच, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय ने अपने परिचितों की जमीन को मारपीट हड़प लिया है, जिसकी शिकायत पुलिस थाने और तहसील कार्यालय में की गई. आरोप है कि वह लोगों को कहता है कि उसकी काफी ऊपर तक पहुंच है… उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. इन सब के कारण न केवल आम जनता बल्कि अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिथि भी परेशान है. उन्होंने नगर सैनिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
कलेक्टर करेंगे जांच
जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है. आवेदन भी मिला है. उन्होंने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बता कही है. वसूली और वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.
जिला कार्यक्रम अधिकारी स्मिता पाटिल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच कारवाई जाएगी, आरोपों की सत्याता पाई जाने पर रिकवरी और कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

