राजनांदगांव. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की स्मृति में रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहीद कप 2022- 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इस वर्ष विस्तार करते हुए अर्ध सैनिक बल सशस्त्र बल एवं छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों एवं रेंज की टीमों को आमंत्रित किया गया है.

बता दें कि, शहीद कप 2022-2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 28 दिसंबर से किया जाएगा. जिसके लिए टीमों की नामावली सूची 22 दिसंबर तक मंगाई गई है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं शासन-प्रशासन, प्रेस के मध्य सद्भावना सीरीज खेली जाएगी, जो मुख्य प्रतियोगिता से अलग होगी. शहीदों की स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बहुत से आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं. समस्त जिलेवासियों से आग्रह है कि, शहीदों की स्मृति में किए जा रहे इस आयोजन में सम्मिलित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें. इस आयोजन में लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है.