रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना और टूलकिट मामले में उपजे विवाद समेत कई मुद्दों को लेकर BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक में संगठन के कामों को लेकर समीक्षा की. कोविड के दौरान बीजेपी के किए कामों की शिवप्रकाश ने जानकारी दी.
BJP कोर ग्रुप की मीटिंग
इस दौरान शिवप्रकाश ने कहा कि कोविड काल में जन सेवा को बीजेपी प्राथमिकता में रखे. सेवा के कामों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता प्रभावी भूमिका निभाएं. सेवा समपर्ण कार्यक्रम के तहत हुए कामों की भाजपा आमजन को जानकारी देगी. 27 तारीख से जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
साथ ही कोर ग्रुप की बैठक में राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों को उचित मुआवजा और भरण पोषण देने की मांग को लेकर बीजेपी अभियान चलाएगी. टूलकिट मामले में राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई और तेज करने की तैयारी की गई.
बता दें कि बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कोशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग : मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक