रायपुर। एसआईओ (SIO) छत्तीसगढ़ ने कोरोना महामारी के संकट काल में लोगों की सहायता के उद्देश्य से एक राज्यव्यापी नेटवर्क ‘कोविड रिलीफ टास्क फोर्स’ का गठन किया. इस नेटवर्क या टास्क फोर्स के ज़रिए एस. आई. ओ. राज्यभर में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन, दवाएं, प्लाज़मा बेड व अन्य आवश्यक सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करने की कोशिश कर रही.

इसके लिए SIO छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल कर के आवश्यकता अनुसार मदद मांगी जा सकती है और जिसे एस. आई. ओ. के द्वारा कोऑर्डिनेट कर मदद करने की कोशिश की जाएगी.

इस नेटवर्क के माध्यम से मुख्य रूप से हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्रदान करने वाले सभी सोर्स की लिस्ट तैयार की, आवश्यक दवाओं के मिलने का डेटा होगा और जिन्हें इनकी ज़रूरत है उन तक जानकारी पहुंचाने में मदद की जाएगी.

SIO के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सलमान अहमद ने इस कोविड रिलीफ टास्क फोर्स के गठन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, “हर जान क़ीमती है इसलिए हमारा यह प्रयास है कि इस नेटवर्क के माध्यम से जो भी सहायता हो सकेगी हम ज़रूरत मंद लोगों तक अपने हेल्पलाइन नम्बर से करने का प्रयास करेंगे.

वर्चुअल आनलाइन मीटिंग

इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अज़ीज़ ने राज्य के अलग अलग हिस्सों के सदस्यों के साथ वर्चुअल आनलाइन मीटिंग कर सभी सदस्यों व असोसोसिएट को यह बात कही कि कोविड महामारी के दरमियान हमसे जो कुछ भी सहायता अगर हो सके ज़रूरत मंद लोगों तक पहुंचाने की उसे कोशिश की जाए.

साथ ही “राज्यभर में हमारे कार्यकर्ता इस महामारी के समय में हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. अब इस कोविड रिलीफ टास्क फोर्स के माध्यम से हम संगठित रूप से और सटीक जानकारी के साथ लोगों की और भी अधिक मदद कर सकेंगे. रमज़ान के पवित्र महीने में SIO छत्तीसगढ़ भिलाई के सदस्यों द्वारा राशन किट कुछ जरूरतमंद लोगों को दिया गया.

राज्यव्यापी नेटवर्क का गठन

इसी के साथ रायपुर में SIO के सदस्यों ने अंबेडकर अस्पताल व अन्य जगहों पर प्रतिदिन ज़रूरत मंद लोगों को खाने का पैकेट वितरण किया गया. इस राज्यव्यापी नेटवर्क ‘कोविड रिलीफ टास्क फोर्स’ गठन के इंचार्ज मोहम्मद रिज़वान आरिफ व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर यह काम अंजाम दिया जा रहा है.

अंत में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अज़ीज़ ने कहा कि हमेशा किसी भी तरह की महामारी तथा “जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात आती है, SIO हमेशा से सबसे आगे रहती है. हम मानते हैं कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि मुसलमान होने के नाते हम मानव जाति के लिए लाभदायक हो” अन्य सहायता के लिए भी अग्रसर रहेंगे.

भूखे लोगों को भोजन करा रही अंजोर सेवा संस्थान

पिछले एक वर्ष से लाकडाउन मे भूखे गरीब लोगों के साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों व सड़कों पर ड्यूटी देने वाले पुलिस जवानों को अंजोर सेवा संस्थान के युवा स्वादिष्ट भोजन करा रहे हैं. संस्थान की अर्चना ठाकुर ने बताया कि पिछले लाकडाउन मे हमने देखा बहुत से लोक भूखे रहते हैं तथा उन्हें भोजन की समस्या होती है. तब हम युवाओं ने 12 सदस्यों के साथ अंजोर सेवा संस्थान बनाकर भूखे लोगों को भोजन खिलाना, सूखा राशन देने जैसे कार्य प्रारंभ किया. हमारे कार्यों को देख युवा जुड़ते गये और आज 35 सदस्य हमारी टीम में शामिल है, जो मिलकर भोजन बनाने के साथ उन्हें गरीबों तक भिजवाने का कार्य कर है.

पारूल ठाकुर ने कहा कि हमें यह कार्य कर बहुत खुशी हो रही है और दिल को शुकुन मिल रहा है कि हम भूखे लोगों को भोजन करा पाने सफल हो रहे है. इससे उनकी दुआएं भी मिल रही है. युवा शोएब ने बताया कि लोग अब हमारा इंतजार करते हैं तो बहुत खुशी होती है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22