रायपुर। शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों ने ‘लैपटॉप बेस्ड स्टैंड विथ रोटेशन स्क्रीन’ डिवाइस डिज़ाइन पेटेंट कर सफलता प्राप्त की है. इस पेटेंट की मुख्य विशेषता यह है कि इसके माध्यम से कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर स्क्रीन के साथ एक अतिरिक्त पोर्टेबल मॉनिटर अटैच किया जा सकता है. जिसकी सहायता से कंप्यूटर उपयोगकर्ता के अतिरिक्त विपरीत दिशा में बैठे व्यक्ति भी देखे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  कोरोना मरीज मुक्त जिलों में फिर खुला कोरोना का खाता

इस डिज़ाइन को पटेंट करने प्रेरणा कोविड -19 के कारण होने वाली असुविधाएं जैसे सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखकर व्यक्ति अपने ऑफिस, पढ़ने-पढ़ाने मनोरंजन कार्य करने के उद्देश्य से हुई. इसकी सहायता से ऑनलाइन क्लास में भी ऑफलाइन क्लास जैसे सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी. एक अतिरिक्त पोर्टेबल स्क्रीन लगाकर एक हम नई मशीन को खरीदने के खर्च को बिना किए किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:  दामाद को भरे समाज में कराया था उठक-बैठक, तैश में सास-ससुर को सरेराह मार डाला

क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है ये आइडिया

इस तरह यह डिज़ाइन भविष्य में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन ला सकता है. इस डिज़ाइन को पेटेंट करने की प्रकिया तकरीबन 4 महीने पहले से प्रारम्भ किया गया था. इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम मॉडल के डिज़ाइन को कड़े परिक्षण के बाद अधोसंरचना में महत्पूर्ण परिवर्तन कर आधिकारिक रूप से पेटेंट फ़ाइल किया गया.

इनका महत्वपूर्ण योगदान

इस मॉडल को पेटेंट करने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक जैन, कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी पात्रा और आशीष पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही इनके पेटेंट टीम में गुरुदत्त वर्मा, आनंद ताम्रकार, दीपक राव खडतकर, सुमित्रा समल , प्रीती तुली, कावेरी कर , तानिया जैन ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

महाविद्यालय के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने बधाई दी

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने पेटेंट को सफलता पृर्वक फाइल किए जाने पर महाविद्यालय के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने बधाई दी.  उन्होंने कहा कि महाविद्यायल आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में इंजीनियरिंग की पढाई के अलावा इनोवेशन, रिसर्च के मार्ग पर तेजी से बढ़ते कदमों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर किए और भविष्य में भी इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए अपना सहयोग देते रहने की लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी.