लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली पर्व कीे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है. अध्यक्ष विधानसभा ने अपने संदेश में कहा है कि होली का सांस्कृतिक महत्व ‘मधु’ से है.

उन्होंने कहा कि यह पर्व एक ऐसा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश रचती है, जो मधुमय व रसमय होता है. त्रृग्वेद के अनुसार होली का अर्थ संचय से जुटाई गई मिठास से है. होली एक ऐसा अद्वितीय पर्व है, जो कि सृजन के बहुआयामों से जुड़ा होने के साथ-साथ सामुदायिक बहुलता के आयाम से जुड़ा हुआ है. यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाए रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है.

दीक्षित ने इस कोरोना काल में प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सजगता एवं सहजता के साथ होली का त्योहार मनाएं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें