सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. आगामी चुनाव में कोई कमी ना रहे इसलिए कार्यकर्ताओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि पार्टी में नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता रहता है. वर्धा में भी आयोजित हुआ था, अब रायपुर में होने जा रहा है. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने के बाद जिला और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम करेंगे.

निगम मंडल की सूची जारी नहीं होने को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर पुनिया ने कहा कि कोई नाराज़गी नहीं है. सूची जारी होने में सहमति और समय लगता है. आलाकमान के निर्देश के बाद सूची जारी कर दी जाएगी.

ढ़ाई साल पर मुख्यमंत्री कार्यकाल बदले जाने के कयास को पुनिया ने हवाबाज़ी बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बोले कि सरकार पांच साल के लिए चुनकर आई है. अगली बार चुनाव होगा, सरकार फिर चुनकर आएगी. सारे फैसले आपसी सहमति से हो रहे हैं, ढ़ाई साल वाली बात हवाबाज़ी और मीडिया की तरफ से कही गई बातें हैं.

कोरोना काल में बंद हुआ “मंत्री से मिलिए” कार्यक्रम कांग्रेस फिर से शुरू करेगी. पुनिया संकेत देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह में एक अलग-अलग विभागीय मंत्री राजीव भवन में बैठते थे, जहां आम जनता और कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर पहुंचते थे. रोस्टर शीट तैयार कर सप्ताह भर एक-एक मंत्री राजीव भवन में लोगों की समस्या सुनते थे. जनता की परेशानी, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम रोका गया था. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अब कार्यक्रम जल्द शुरू करेंगे.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

https://www.youtube.com/watch?v=3CuIx0DzL-k