अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के आत्मानंद विद्यालय में अब छात्र-छात्राओं की मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास पर भी जोर दिया जाएगा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरुप पहला प्री-मिलेट्री ट्रेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. नए स्कूल सत्र के शुरू होते ही छात्र-छात्राओं को एक नया वातावरण मिलेगा. जो मानसिक के साथ ही साथ शारीरिक विकास मे भी सहायक सिद्ध होगा.

इस नए स्पोर्ट्स ग्राउंड को लेकर विद्यालय की प्राचार्य रीतू शुक्ला से ने बताया कि, यह छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल और उनके शारीरिक शिक्षा विकास पर जोर दिया है. कोरोना काल के बाद देखा जा रहा था कि, बच्चों में शारीरिक खेलकूद के प्रति रूचि नहीं है. इसको देखते हुए यहां प्री-मिलेट्री टेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण हो रहा है, जिसमें बच्चे माउंट टेकिंग क्लाइम्बिंग, रोलर स्केट, जिप लाईन, जिप लाईन साइकिल, बर्मा ब्रिज, टायर ब्रिज, केवल ब्रिज का लुफ्त उठाएंगे. जिससे उनका शारीरिक विकास होगा. जिसके लिए प्रशिक्षक की भी नियुक्ति किया गया है.

साथ ही बच्चों की संख्या ज्यादा है और ऐसी स्थिति में बच्चों के सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाउंड्रीवॉल की आवश्यकता है जो कलेक्टर के द्वारा जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा. संभवतः बलौदाबाजार का आत्मानंद विघालय छत्तीसगढ़ का पहला विद्यालय है, जहां छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह के मिलेट्री टेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड की व्यवस्था की गई है.