शिवा यादव,सुकमा। नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है. उससे ठीक एक दिन पहले सुकमा जिले के एनएच-30 पर जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने ट्रक समेत 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान एक बस ने रिवर्स कर अपने आप को बचा लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर रवाना हुए हैं. एसपी के एल ध्रुव ने पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन: कहीं 5 तो कहीं 6 मई तक जिले रहेंगे ‘लॉक’, इन चीजों में मिलेगी छूट

जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सली एर्राबोर पहुंचे थे. वहां मौजूद वाहनों के ड्राइवर को धमकी देकर भगा दिया. उसके बाद वाहनों की डीजल टंकी फोडकर आगजनी की. इस दौरान एर्राबोर के स्थानीय युवक उस घटना को देख रहे थे, उन्हें भी तीर, धनुष और पत्थरों से खदेड़ने की खबर है. वारदात के बाद सभी वाहन चालक एर्राबोर थाना पहुंचे हुए हैं. एसपी के एल ध्रुव ने कहा कि आगजनी की सूचना है. फोर्स मौके के लिए रवाना की गई है.

इसके अलावा नक्सलियों ने एनएच-30 के पेंटा ग्राम के पास सड़क जाम कर दिया है. पेंटा पुल के पास साइड डिवाइडर लगाकर कुछ ही दूरी पर पेड़ गिराए जाने की भी खबर है. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. उससे पहले ही अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने रोका पैसेंजर ट्रेन, करीब 1 घंटे से ‘लाल आतंक’ के कब्जे में कई यात्री

बता दें कि आज नक्सलियों ने सुकमा जिले के भेज्जी में दो जवानों की हत्या कीं ज़िम्मेदारी ली है. गोरगुंडा में सड़क ठेकेदार के मुंशी के हत्या की भी ज़िम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने पर्चा जारी कर घटनाओं को पीएलजीए द्वारा अंजाम देने की बात लिखी है. नक्सलियों ने दोनों ही मामलों में पुलिस पर निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई और जेल भेजने का आरोप लगाया है. नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर ज़िम्मेदारी ली है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना: 12 हजार 666 नए केस, 190 लोगों की मौत, देखें जिलेवार आंकड़ा 

इससे पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में भांसी और बचेली के बीच पैसेंजर ट्रेन को डिरेल कर रोक लिया था. नक्सलियों ने ट्रेन को करीब 1 घंटे से जंगल में रोके रखा था. ट्रेन में मौजूद यात्रियों के हाथों में 26 अप्रैल को भारत बंद का पर्चा थमा दिया था. एक इंजन और एक बोगी को भी नक्सलियों ने गिराने की कोशिश की थी. ट्रेन में सभी जगह पर्चे लगा दिए थे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack